Home छत्तीसगढ़ खाकी को शर्मसार करने वाले ASI पर गिरी निलंबन की गाज, सोशल...

खाकी को शर्मसार करने वाले ASI पर गिरी निलंबन की गाज, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद SP ने की कार्रवाई

36

जिले में चुनाव ड्यूटी के दौरान खाकी को शर्मसार करने वाले सहायक उप उपनिरीक्षक पर निलंबन की गाज गिरी है. दरअसल, कोतवाली थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान तैनात एक सहायक उप निरीक्षक (ASI) का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें वह नशे की हालत में राहगीरों से बदतमीजी और गाली गलौच करता नजर आ रहा है. इस मामले में बीजापुर पुलिस अधिक्षक ने तत्काल एक्शन लेते हुए वीडियो में दिख रहे उप निरीक्षक सोमनाथ ठाकुर को निलंबित कर दिया है.

जानकारी के मुताबिक, इस मामले की जांच की जिम्मेदारी बीजापुर उप पुलिस अधीक्षक को सौपी है. वहीं निलंबित सहायक उप निरीक्षक को लाइन अटैच कर दिया गया है. बीजापुर एसपी ने दो टूक कहा है कि डयूटी के दौरान किसी भी अधिकारी/ कर्मचारी द्वारा अपने पदीय कर्तव्यों के प्रति अनुशासनहीनता एंव लापरवाही बरते जाने पर बख्से नही जायेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here