Home छत्तीसगढ़ दंतेवाड़ा में IED ब्लास्ट, 2 जवान घायल, बीजापुर में पुलिस और नक्सलियों...

दंतेवाड़ा में IED ब्लास्ट, 2 जवान घायल, बीजापुर में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़

32

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर फोर्स के जवानों को निशाना बनाया है. शनिवार को हुए प्रेशर आईईडी बलास्ट में 2 जवान बुरी तरह घायल हो गए हैं. दोनों बस्तर फाइटर के जवान हैं. बताया जा रहा है कि जवानों की टीम सड़क सुरक्षा पर निकली थी. इसी दौरान अरनपुर- जगरगुंडा सड़क पर आईईडी ब्लास्ट हो गया. घायलों को इलाज के लिए रायपुर लाया गया है. देवेंद्र नगर के नारायणा अस्पताल उनका इलाज जारी है. घायल जवानों को एमआई 17 हेलीकॉप्टर से रायपुर पहुंचाया गया है.

बस्तर फाइटर के घायल जवान राजेश मरकाम और विकास कर्मा अपनी टीम के साथ अरनपुर जगरगुंडा रोड पर सड़क सुरक्षा पर निकले थे. इसी दौरान ब्लास्ट हो गया. अस्पताल के डायरेक्टर डॉक्टर सुनील खेमका ने बताया कि दोनों जवानों को काफी छोटे आई है. उनका इलाज जारी है. एक जवान के पैर में काफी चोट आई है. दूसरा जवान भी गंभीर है.

बीजापुर में पुलिस-नक्सली मुठभेड़
बीजापुर के गंगालूर थाना क्षेत्र में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो रही है. फिलहाल इस मुठभेड़ में 2 से 3 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. दरअसल, जवानों को बीजापुर के गंगालुर थाना क्षेत्र में कई बड़े नक्सल केडर की उपस्थिति की सूचना मिली थी. इसके बाद इलाक़े में सर्च अभियान निकाला गया था. इसी दौरान पुलिस बल और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. बीजापुर एसपी ने मुठभेड़ की पुष्टि की है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here