Home राष्ट्रीय सेमीकंडक्टर के खेल में उतरेंगे सचिन तेंदुलकर…..5000 करोड़ रुपये लगाएगी कंपनी

सेमीकंडक्टर के खेल में उतरेंगे सचिन तेंदुलकर…..5000 करोड़ रुपये लगाएगी कंपनी

20

पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर समर्थित कंपनी आरआरपी इलेक्ट्रॉनिक्स ने मंगलवार को महाराष्ट्र में सेमीकंडक्टर सुविधा के लिए 5,000 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की. कंपनी ने बयान में कहा कि यह निवेश अगले पांच साल में किया जाएगा. कुल निवेश में तेंदुलकर या अन्य शेयरधारकों के योगदान का कंपनी द्वारा खुलासा नहीं किया गया है. कंपनी ने इसके लिए एक यूरोपीयन कंजोर्टियम से हाथ मिलाया है.

बयान में कहा गया है कि 23 मार्च को नवी मुंबई के सैटेलाइट शहर में 25,000 वर्ग फुट की सुविधा का अनावरण तेंदुलकर, सेवानिवृत्त परमाणु भौतिक विज्ञानी अनिल काकोडकर और कंपनी के संस्थापक, चेयरमैन, प्रवर्तक और मुख्य कार्यकारी राजेंद्र चोदानकर की उपस्थिति में किया गया था.

बयान में कहा गया है, ‘‘नवाचार की यात्रा पर निकलते हुए, आरआरपी इलेक्ट्रॉनिक्स ने आगामी पांच वर्षों में 5,000 करोड़ रुपये के शुरुआती निवेश का वादा किया है, साथ ही दूसरे चरण के लिए भी उतनी ही दृढ़ता और प्रतिबद्धता रखी गई है.’’

तेंदुलकर के हवाले से बयान में कहा गया, ‘‘हम आज रोमांचक समय में रह रहे हैं, जब भारत ऐसे उद्योगों का निर्माण कर रहा है जो भविष्य में दुनिया पर सकारात्मक प्रभाव डालेंगे. मैं उन प्रौद्योगिकियों और उद्यमियों का समर्थन करके खुश हूं जो इस कहानी का हिस्सा हैं.’’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here