लोकसभा चुनाव के चंद दिनों पहले जगदलपुर में बीजेपी ने बड़ा उलटफेर कर दिया है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मौजूदगी में करीबन 2500 कांग्रेस कार्यकर्ता और 6 पार्षदों के साथ जगदलपुर नगर निगम की महापौर सफीरा साहू भाजपा में शामिल हुईं. अब इसी को लेकर पूर्व सीएम भूपेश बघेल का बयान सामने आया है. भूपेश बघेल ने कहा, कुछ तो मजबूरियां होगी वरना यूं ही कोई बेवफा नहीं होता. भाजपा तोड़ के फोड़ के डरा धमका के लालच देकर पार्टी में शामिल कर रही है.
बता दें कि बस्तर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी महेश कश्यप ने अपना नामांकन दाखिल किया. इसके पहले शहर के मिशन ग्राउंड में आयोजित चुनावी सभा में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की मौजूदगी में करीबन 2500 कार्यकर्ताओं के साथ महापौर सफीरा साहू और छह पार्षद भाजपा में शामिल हो गई हैं. इसके साथ ही 48 पार्षदों वाले निगम में भाजपा बहुमत में आ गई हैं. कल तक निगम में कांग्रेस के 29 और भाजपा के 19 पार्षद थे.
जगदलपुर के इतिहास में घटित में यह ऐतिहासिक घटना ऐसे समय में हुई है, जब पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की भी आज शहर में चुनावी सभा थी. जानकार बताते हैं कि कांग्रेस के भीतर गुटबाजी की वजह से बड़ी संख्या में पाला बदल हो रहा है. जगदलपुर से पहले मुख्यमंत्री साय की लोहंडीगुड़ा सभा और बस्तर विधानसभा की सभा में भी बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हुए थे.