Home छत्तीसगढ़ विभिन्न ग्रामों में निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली

विभिन्न ग्रामों में निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली

23

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राहुल देव के निर्देशानुसार जिले के मतदाताओं की शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए स्वीप गतिविधि के तहत जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत जिले के विभिन्न ग्रामों में मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसी कड़ी में विकासखण्ड पथरिया के ग्राम रोहराकला तथा विकासखण्ड लोरमी के ग्राम गोड़खाम्ही में जागरूकता रैली के माध्यम से मतदाताओं को मतदान करने जागरूक किया गया। इसी तरह सिलतरा तथा खण्ड चिकित्सा अधिकारी पथरिया में मितानिन प्रशिक्षकों और हथनीकला में मनरेगा अंतर्गत कार्यरत श्रमिकों को शत-प्रतिशत मतदान करने शपथ दिलाई गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here