कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राहुल देव के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन 2024 में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में मतदाता जागरूकता हेतु दीवार लेखन कराया गया है, जो लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। बता दें कि जिले के बुंदेली, पौनी, कुरानकापा सहित विभिन्न ग्राम पंचायतों के दीवारों पर स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता संबंधी स्लोगन लिखे गए और शत-प्रतिशत मतदान का संदेश दिया गया।