Home बीजापुर प्रधानमंत्री उज्जवला योजना : गरीब परिवारों को मिलेगा नया गैस कनेक्शन

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना : गरीब परिवारों को मिलेगा नया गैस कनेक्शन

22

बीजापुर (वीएनएस)। प्रधानमंत्री विस्तारित उज्जवला योजना के तहत गरीब परिवारों को नि:शुल्क गैस कनेक्शन उपलब्ध कराया जाएगा, जिसके लिए जिले के सभी गैस कनेक्शन संचालकों को शहरी व प्रत्येक ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित कर ईकेवाईसी करने के निर्देश जारी किए गए है।

शहरी व ग्रामीणों को शिविर तिथि की सूचना के लिए ग्राम पंचायतों व शहरी क्षेत्रों में मुनादी करायी जाएगी, शिविर में 02 फोटोग्राफ, परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड, इनरालमेंट पर्ची, बैक खाते की फोटोकापी व राशन कार्ड लेकर उपस्थित होंगे, हितग्राहियों के लिए पर्याप्त संख्या में आवेदन गैस कंपनी की ओर से उपलब्ध करायी जाएगी। इस योजना के लिए बीपीएल राशन कार्ड धारी परिवार पात्र होंगे। पात्र हितग्राहियों को शिविर के माध्यम से जनप्रतिनिधी व गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में एलपीजी कनेक्शन, डबल बर्नर गैस स्टोव और प्रथम रिफिल सिलेंडर नि:शुल्क वितरण किया जाएगा। जिसके लिए जिला स्तर पर खाद्य विभाग व जनपद स्तर पर सीईओ जनपद पंचायत की ओर से मॉनिटरिंग की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here