छत्तीसगढ़ कांग्रेस के पदाधिकारियों ने गृहमंत्री विजय शर्मा के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से शिकायत की है. कांग्रेस ने दावा किया है कि गृहमंत्री विजय शर्मा ने अपने नेतृत्व में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है. इस पर कार्रवाई की मांग करते हुए गृह मंत्री विजय शर्मा को मंत्री पद से बर्खास्त करने की मांग की गई है.
कांग्रेस ने शिकायत पत्र में कहा है कि भारत में आदर्श आचार संहिता लागू है. ऐसे में गृहमंत्री विजय शर्मा ने अपने नेतृत्व में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत के निवास स्थान में भाजपा ने बंगले के दरवाजा को तोड़कर घुसने का जो प्रयास किया है, वह अत्यंत ही निन्दनीय है. क्योंकि छत्तीसगढ़ की पुलिस उक्त प्रदर्शन के दौरान मूकदर्शक बनकार शांत खड़ी थी. ऐसी स्थिति में स्वय छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ने विरोध प्रदर्शन कर अपने पद की मार्यदा का घोर उल्लंघन किया है और यह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है.
साथ ही सवाल लिया है कि इस विरोध प्रदर्शन का परमिशन गृहमंत्री ने किस आधिकारी से लिया और आदर्श आचार संहिता के दौरान नेता प्रतिपक्ष के निवास स्थान में विरोध प्रदर्शन के लिए किस आधार पर परमिशन दिया गया.
कांग्रेस नेताओं ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मांग की है कि गृहमंत्री विजय शर्मा के विरूद्ध आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन की कार्रवाई की जाए. साथ ही गृहमंत्री विजय शर्मा को मंत्री पद से बर्खास्त करने की मांग की है.