लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के लिए तीन लोकसभा क्षेत्र राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर में नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की तिथि 28 मार्च से प्रारंभ हो चुकी है. अब तक दूसरे चरण के लिए 52 अभ्यर्थियों के कुल 95 नामांकन प्राप्त हुए हैं. बिलाईगढ़ क्षेत्र में 99 लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए हैं. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. छत्तीसगढ़ में एनसीपी नेता रामावतार जग्गी हत्याकांड में हाईकोर्ट का फैसला आ गया. हाईकोर्ट ने जग्गी हत्याकांड के आरोपियों की अपील खारिज करते हुए 28 आरोपियों की उम्र कैद की सजा बरकरार रखा है.