Home छत्तीसगढ़ ड्यूटी करके बैरक वापस लौटा जवान, अचानक खोल दिया INSAS का मुंह,...

ड्यूटी करके बैरक वापस लौटा जवान, अचानक खोल दिया INSAS का मुंह, 7-8 राउंड फायरिंग के बाद…

20

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हैरान करने वाला वाकया हुआ. नवा रायपुर में 14वीं बटालियन के जवान ने अपनी बैरक के बाहर स्थित पोस्ट में 9 अप्रैल को सुबह-सुबह 7-8 राउंड फायरिंग की. उसकी फायरिंग से हड़कंप मच गया. गोलियों की आवाज सुनकर लोगों के होश उड़ गए. इस बीच यहां मौजूद दूसरे जवान ने उसे पकड़ लिया. जवान ने उसे पकड़ा और उसकी राइफल छीन ली. उसके बाद उसने राइफल की मैग्जीन निकालकर गोलीबारी रोक दी. उसकी सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से बच गया. इस मामले को लेकर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि यह गोलीबारी दुर्घटनावश हुई. इसकी जांच की जा रही है. पुलिस ने पूछताछ के लिए जवान को हिरासत में ले लिया है.

हड़कंप मचाने वाली यह घटना पुलिस हेडक्वार्टर के 500 मीटर दूरी पर घटी. जानकारी के मुताबिक, फायरिंग करने वाले जवान का नाम राकेश यादव है. वह 14वीं बटालियन का जवान है और मंत्रालय और पुलिस हेडक्वार्टर में तैनात रहता है. आज सुबह उसकी सुबह 6 बजे से 9 बजे तक ड्यूटी थी. ड्यूटी पूरी करने के बाद वह करीब सवा नौ बजे बैरक वापस लौटा. इस दौरान अचानक पता नहीं क्या हुआ उसने बैरक के बाहर स्थित पोस्ट पर अपनी इंसास राइफल से गोलियां चलानी शुरू कर दीं. उसे गोलियां चलाते देख लोगों के होश उड़ गए. जब उसने करीब 7-8 राउंड चला लिए, तब वहां मौजूद दूसरे जवान ने उसे पकड़ लिया.

दुर्घटनावश हुई यह घटना- एसएसपी सिंह
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि जवान ने आरोपी को पकड़ा और उसके हाथ से इंसास राइफल छीन ली. इसके बाद राइफल की मैग्जीन निकाल ली. इससे गोलीबारी बंद हो गई. इधर, इस हड़कंप की सूचना मिलते ही बटालियन के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने जवान की राइफल ले ली. प्राथमिक जांच के बाद एसएसपी संतोष सिंह ने बताया कि फायरिंग की घटना हुई है. शुरुआती जांच में पता चला है कि यह घटना दुर्घटनावश हुई है. जवान का कोई और इरादा नहीं था. अब इस पूरे मामले की जांच 14वीं बटालियन के अधिकारी कर रहे हैं. जवान को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है. यह घटना अगर पुलिस हेडक्वार्टर में घटती तो बड़ा रूप ले सकती थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here