नवरात्रि पर्व पर जनता के लिए बड़ी खबर. नवरात्रि में हजारों भक्त पूरे देश से राजनांदगांव के डोंगरगढ़ आते हैं. वे यहां मां बम्लेश्वरी के दर्शन करते हैं. इन भक्तों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने कुछ ट्रेनों को 9 से 17 अप्रैल तक डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन पर रोकने का फैसला किया है. कुछ ट्रेनों को अस्थायी ठहराव दिया गया है, जबकि, कुछ ट्रेनों का विस्तार भी किया गया है. इन ट्रेनों के यहां रुकने से हजारों श्रद्धालुओं को सुविधा होगी. उन्हें दूर-दराज से यहां आने में अब कोई समस्या नहीं होगी.
दक्षिण-पूर्व सेंट्रल रेलवे (SECR) प्रबंधन ने बताया कि डोंगरगढ़ में नवरात्रि पर मां बम्लेश्वरी देवी के दर्शनों के लिए लाखों लोग जाते हैं. उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन गाड़ियों का अस्थायी ठहराव किया जा रहा है. इसके साथ ही कुछ गाड़ियों का विस्तार भी किया जा रहा है. इस योजना के तहत डोंगरगढ़ के साथ-साथ रायपुर तक भी अस्थायी ठहराव और विस्तार किया जाएगा. इनमें कुछ दूरगामी एक्सप्रेस ट्रेनें भी शामिल हैं. इन्हें 9 से 17 अप्रैल तक इसी तरह चलाया जाएगा. रेलवे के मुताबिक, जिन गाड़ियों का नया शेड्यूल तैयार किया गया है उनमें 08742/08741 गोंदिया-दुर्ग मैमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन, 08721 रायपुर-डोंगरगढ़ मैमू पैसेजर स्पेशल, 08723 डोंगरगढ़-रायपुर मैमू पैसेंजर स्पेशल, 08724 गोंदिया-डोंगरगढ़ मैमू स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं.
ये रहेगा ट्रेनों का शेड्यूल
इनके अलावा 9 से 17 अप्रैल तक दस गाड़ियों का ठहराव अस्थायी रूप से किया जा रहा है. इन ट्रेनों का टाइम दुर्ग और गोंदिया के बीच पुराने टाइम टेबल के हिसाब से ही रहेगा. डोंगरगढ़ स्टेशन पर बिलासपुर-भगत की कोठी (गाड़ी संख्या 20843) रात को 09:56 बजे आएगी और 09:58 बजे रवाना होगी. भगत की कोठी-बिलासपुर (गाड़ी संख्या 20844) सुबह 05:55 बजे आएगी और 05:57 बजे रवाना होगी. बिलासपुर-बीकानेर (गाड़ी संख्या 20845) रात को 09:56 बजे आएगी और 09:58 बजे रवाना होगी. बीकानेर-बिलासपुर (गाड़ी संख्या 20846) 05:55 बजे आएगी और 05:57 बजे रवाना होगी.
बिलासपुर-चैन्नई (ट्रेन नंबर 12851) दोपहर 12:19 बजे आएगी और 12:21 बजे रवाना होगी. चैन्नई-बिलासपुर (ट्रेन नंबर 12852) सुबह 10:33 बजे आएगी और 10:35 पर रवाना होगी. बिलासपुर-पुणे (ट्रेन नंबर 12849) दोपहर 02:41 पर आएगी और 02:43 बजे रवाना होगी. पुणे-बिलासपुर एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12850) दोपहर 12:15 बजे आएगी और 12:17 पर रवाना होगी. रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12772) शाम 6:34 बजे आएगी और 06:36 पर रवाना होगी. इसी तरह सिंकदराबाद-रायपुर एक्सप्रेस सुबह 10:46 बजे आएगी और 10:48 बजे रवाना होगी.