नक्सलियों के कुरियर बॉय को पुलिस ने धरदबोचा है. उसके पास से नक्सल सामग्री बरामद की गई. सीतागांव में पुलिस और आईटीबीपी की एमसीपी टीम ने नक्सलियों के सहयोगी को पकड़ा है. उसके पास से चुनावी विरोधी पर्चे, मोबाइल और बाइक जब्त की गई.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुरियर बॉय 2022 से नक्सलियों का सामान और पैसा कुरियर करने का काम कर रहा है. कुरियर बॉय कुछ दिन पहले ही एक शीर्ष नक्सल लीडर से मिला था. मोहला-मानपुर पुलिस ने बताया कि नक्सल सहयोगी राजधानी रायपुर में एक व्यक्ति को नक्सलियों का पैसा देने गया था. कुरियर बॉय का नाम अशवंत आंधिया बताया जा रहा है. उसे न्यायालय में पेश किया गया.