Home छत्तीसगढ़ छतीसगढ़ के इन जिलों में बारिश की चेतावनी, 2 दिन बाद चढ़ेगा...

छतीसगढ़ के इन जिलों में बारिश की चेतावनी, 2 दिन बाद चढ़ेगा पारा

13

छत्तीसगढ़ में मौसम का उतार चढ़ाव जारी है. मौसम के रंग हर रोज और दिन में कई बार बदल रहे हैं. एक नया रंग शनिवार को दिखा. पसीने छुड़ाने वाले अप्रैल माह में सुबह कोहरा छाया था. दिन में बादल और हल्की बूंदाबांदी के बाद मौसम ठंडा बना रहा. आज रविवार को भी कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. रायपुर में शनिवार को सुबह बौछारें गिरीं. यहां आधा मिलीमीटर वर्षा हुई. माना और राजनांदगांव में भी हल्की बारिश रिकॉर्ड की गई है.

मौसम विभाग ने अधिकतम तापमान रायपुर में 29.8, माना में 30, बिलासपुर में 34.6, पेण्ड्रारोड में 33.5, अंबिकापुर में 35.1, जगदलपुर में 34.7 और दुर्ग में 35.4 डिग्री सेल्सियस था. सर्वाधिक तापमान दंतेवाड़ा में 36.3 डिग्री सेल्सियस था. पिछली रात रायपुर का न्यूनतम तापमान 21.2 डिग्री सेल्सियस था. मौसम विशेषज्ञ एच पी चंद्रा के मुताबिक अगले 4 दिन में 5 डिग्री पारा तक बढ़ेगा. दरअसल प्रदेश में निम्न स्तर पर प्रचुर मात्रा में नमी का आगमन लगातार जारी है. यह अरब सागर से 15 अप्रैल तक आने की संभावना है.

कुछ क्षेत्रों में बिजली गिर सकती है
मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया कि एक चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण राजस्थान और उससे लगे उत्तर गुजरात के उपर स्थित है. साथ ही द्रोणिका दक्षिण राजस्थान से कोंकण और गोवा तक निम्न स्तर पर है. प्रदेश में प्रचुर मात्रा में नमी आ रही है. इसके प्रभाव से रविवार को प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हल्की वर्षा संभावित है. कुछ क्षेत्रों में अंधड चलने के साथ बिजली भी गिर सकती है. इसके बाद प्रदेश का मौसम साफ होगा. इसी के साथ प्रदेश में धीरे-धीरे गर्मी बढ़ने का दौर शुरू होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here