Home राष्ट्रीय पीएम सूर्यघर योजना से कैसे होगा बिजली बिल जीरो….क्‍यों बार-बार प्रधानमंत्री इस...

पीएम सूर्यघर योजना से कैसे होगा बिजली बिल जीरो….क्‍यों बार-बार प्रधानमंत्री इस स्‍कीम का कर रहे हैं जिक्र

16

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज भाजपा मुख्यालय में 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी का संकल्प पत्र (BJP Manifesto 2024) जारी किया. बीजेपी ने अपने संकल्‍प पत्र में भारत को 2047 तक विकसित देश बनाने के संकल्प को पूरा करने का रोडमैप पेश किया है. प्रधानमंत्री ने संकल्‍प जारी करते हुए कहा कि देशवासियों का बिजली बिल जीरो (Free Bijli) करने के लिए उनकी पार्टी काम करेगी और प्रधानमंत्री सूर्य घर बिजली योजना (PM Surya Ghar Yojana) का लाभ लोगों को दिया जाएगा.

केंद्र सरकार की इस महत्‍वाकांक्षी योजना की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्‍या में राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्‍ठा के अवसर पर की थी. इस योजना को लेकर लोगों में काफी उत्‍साह देखा जा रहा है और अब तक एक करोड़ से ज्‍यादा लोग इस योजना के लिए पंजीकरण करा चुके हैं. लोगों को मुफ्त बिजली देने के लिए भाजपा पीएम सूर्य घर योजना को एक बड़ा ‘हथियार’ मान रही है. यही कारण है कि भाजपा ने अपने संकल्‍प पत्र में इस योजना को स्‍थान दिया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका प्रमुखता से उल्‍लेख किया है.

क्‍या है पीएम सूर्य घर योजना?
पीएम सूर्य घर योजना के तहत सरकार रूफटॉप सोलर सिस्‍टम लगाने पर सब्सिडी देगी. शुरूआत में इस योजना का लाभ देश के एक करोड़ परिवारों को दिया जाएगा. इस योजना का लाभ देश के ऐसे परिवारों को दिया जाएगा, जिनकी सालाना आय 2 लाख रुपये तक है. सोलर पैनल से गरीब परिवारों को 300 यूनिट तक फ्री बिजली मिलेगी. सोलर पैनल से पैदा होने वाली पूरी बिजली का इस्‍तेमाल अगर कोई परिवार नहीं कर पाता है तो वह अतिरिक्‍त बिजली को सरकार को बेच भी सकता है.

कितनी मिलेगी सब्सिडी (PM Surya Ghar Yojana subsidy)
यदि कोई परिवार इस स्कीम के तहत 1 किलोवाट का रूफटॉप सोलर सिस्टम लगवाता है तो उस व्यक्ति को 30,000 की सब्सिडी दी जाएगी, 2 किलोवाट सिस्टम के लिए 60,000 और 3 किलोवाट सिस्टम के लिए 78,000 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी. इस योजना के तहत साल 2026 तक 40 हजार मेगावाट बिजली बनाने का लक्ष्य रखा गया है. इस योजना का फायदा उठाने वाले उपभोक्ताओं का बिजली बिल कम आएगा और सालाना 18,000 रुपये तक की बचत होगी.

कौन है पात्र? (PM Surya Ghar Yojana subsidy eligibility)
पीएम सूर्य घर योजना का लाभ देश के उन गरीब व माध्यम वर्गीय परिवारों को मिलेगा, जिनकी सालाना पारिवारिक आय 2 लाख रुपये से कम है. सोलर पैनल लगाने के लिए छत वाला घर होना चाहिए. परिवार के पास वैध बिजली कनेक्शन होना चाहिए और परिवार ने सोलर पैनलों के लिए किसी अन्य सब्सिडी का लाभ नहीं लिया हो.

कैसे करें आवेदन? ? (PM Surya Ghar Yojana Registration)
पीएम सूर्य घर योजना के लिए आवेदन ऑनलाइन किया जा सकता है. https://pmsuryaghar.gov.in/ पर जाकर पर ‘अप्लाई फॉर रूफटॉप सोलर’ पर क्लिक करें. इसके बाद मांगी गई जानकारियों को दर्ज करें. इसके बाद बिजली उपभोक्‍ता खाता संख्‍या और मोबाइल नंबर की सहायता से लॉग इन करें और साइट पर उपलब्‍ध फार्म के अनुसार रूफटॉप सोलर के लिए आवेदन करें. आवेदन करने के बाद आपको अप्रूवल का इंतजार करना होगा. अप्रूवल के बाद आपको आगे की कार्यवाही करनी होगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here