धमतरी पुलिस ने 11 नक्सलियों के खिलाफ नामजद के साथ 15 अन्य नक्सलियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है. शुक्रवार की रात बोराई थाना इलाके के एकावारी जंगल में फोर्स और नक्सलियों के मुठभेड़ के बाद एफआईआर दर्ज किया गया हैबता दें कि बोराई थाना इलाके के एकावारी जंगल में शुक्रवार की रात को एसटीएफ, गरियाबंद डीआरजी और सीआरपीएफ के जवानों की नक्सलियों से मुठभेड़ हुई थी. बल के भारी पड़ने पर अंधेरे का फायदा उठाकर नक्सली मौके से भाग गए थे. मौके से नक्सलियों के ग्रेनेड लांचर और भारी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामद की गई थी.मुठभेड़ के बाद धमतरी पुलिस ने कुल 25 नक्सलियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिनमें 11 नामजद नक्सलियों में संग्राम उर्फ मुरली, प्रमोद, जयराम, नरेश उर्फ कार्तिक उर्फ दसरू, सत्यम गावड़े, अंजु, ललिता, प्रवीण, रूपेश, रामदास, जानकी, टिकेश, शांति, मुरली, दीपक मंडावी, रोनी उर्फ उमा, दीपक, शशि, रोशनी, गीता जयलाल, पुनीत शामिल हैं.