Home छत्तीसगढ़ जयस्तंभ चौक, सदरबाजार एमजी रोड रात 8 बजे से रहेंगे बंद… कोयला...

जयस्तंभ चौक, सदरबाजार एमजी रोड रात 8 बजे से रहेंगे बंद… कोयला घोटाले की जांच कर लौटी CBI… राजधानी में आज..

2

रायपुर. एसईसीएल के रेहर भूमिगत खदान परियोजना में कोयला घोटाला की पांच दिनों तक जांच करने के बाद सीबीआई की टीम वापस लौट गई. इस दौरान दस्तावेजों की जांच व संबंधित अधिकारियों के बयान दर्ज किए गए. जुलाई 2022 में घोटाला सामने आया था. तब कंपनी की विजिलेंस टीम ने रेहर खदान के कोल स्टॉक की जांच में 2700 टन कोयला कम पाया था. बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की पुष्टि हो जाने के बाद विजिलेंस टीम खदान के दस्तावेजों को जब्त कर अपने साथ ले गई थी. सीबीआई टीम के पहुंचने से दोषी अधिकारियों की धड़कनें बढ़ गई हैं. इससे पहले सीबीआई की टीम छह जनवरी को पहली बार यहां जांच में पहुंची थी दो दिन जांच के बाद लौट गई. टीम दूसरी बार 18 फरवरी को यहां फिर पहुंची और 22 दिनों तक सबूत एकत्र करती रही. अब तीसरी बार 10 अप्रैल को सीबीआई की टीम यहां पहुंची.

शोभायात्रा: जयस्तंभ चौक, सदरबाजार एमजी रोड रात 8 बजे से रहेंगे बंद

राजधानी में बुधवार को जंवारा विसर्जन और शोभा यात्रा की वजह से जीई रोड, मालवीय रोड, सदरबाजार, तात्यापारा, रामसागर पारा, गुरुनानक चौक और एमजी रोड का ट्रैफिक रात 8 बजे से डायवर्ट किया जाएगा. इसी तरह राममंदिर में भीड़ बढ़ने पर वीआईपी रोड को भी बंद किया जाएगा. एयरपोर्ट जाने वाली गाड़ियों को जोरा, धरमपुरा से एयरपोर्ट या नवा रायपुर की ओर डायवर्ट किया जाएगा. सुबह 8 बजे के बाद इन सड़कों पर न जाएं बुधवार सुबह 8 बजे पुरानी बस्ती, आमापारा, स्टेशन रोड समेत आस-पास से जंवारा निकलेगा.

राजधानी में आज

राम रक्षा स्त्रोत पाठ

रामनवमी पर महाराष्ट्र मंडल की आध्यात्मिक समिति द्वारा मंडल के चौबे कॉलोनी स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज सभागृह में 1008 बार राम रक्षा स्त्रोत का पाठ, शाम 4:30 बजे से.

हनुमान चालीसा महापाठ

श्रीहनुमान महापाठ समिति द्वारा रामनवमी पर सामूहिक रूप से श्रीहनुमान चालीसा का महापाठ एवं पं. विजय शंकर मेहता का व्याख्यान, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स मैदान में शाम 7 बजे से. इससे पूर्व शाम 6 बजे से कलाकारों द्वारा भजनों की प्रस्तुति.

नृत्य नाटिका

भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव के कार्यक्रमों की कड़ी में गुजरात गौरव अवार्ड प्राप्त नृत्य कला समूह द्वारा नृत्य नाटिका ‘माता त्रिशला के लाल वर्धमान महावीर’ जैन दादाबाड़ी में रात्रि 8.30 बजे से.

रामनवमी पर बंद रहेंगी शराब दुकानें

रायपुर. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गौरव सिंह ने मंगलवार की शाम एक पत्र जारी किया, जिसमें उन्होंने बुधवार 17 अप्रैल राम नवमी को शुष्क दिवस घोषित करने के आदेश दिए हैं. शुष्क दिवस पर जिले में देशी विदेशी राब दुकानें बंद रहेंगी. जिलाधीश ने सभी मण्डल व वृत्त प्रभारियों को निर्देशित किया है कि इस दौरान अवैध मदिरा के परिवहन एवं विक्रय के रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाएं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here