राजधानी सहित पूरे प्रदेश में बदली-बारिश का सिलसिला अब थमने लगा है. आने वाले एक-दो दिनों में मौसम पूरी तरह से साफ हो जाएगा. इसके बाद तापमान में तेजी के साथ वृद्धि होगी. राजधानी रायपुर में बुधवार को भी मौसम शुष्क ही रहेगा. प्रदेश के एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना मौसम विभाग द्वारा जताई गई है, लेकिन इसका तापमान पर विशेष प्रभाव नहीं पड़ेगा. रायपुर में मंगलवार को तापमान 39.8 डिग्री दर्ज किया गया.
बादल छंटने के बाद कुछ ही दिनों में शहर के तापमान में 10 डिग्री तक की वृद्धि हुई है. न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहा. दोनों ही तापमान सामान्य है. मौसम विभाग के अनुसार, एक पश्चिमी विक्षोभ पूर्व और उत्तर में स्थित है. एक उत्तर-दक्षिण द्रोणिका पूर्वी बिहार से दक्षिण छत्तीसगढ़ तक झारखंड, ओडिशा होते हुए स्थित है. इन परिस्थितियों के कारण 17 अप्रैल को प्रदेश के अधिकतर स्थानों पर मौसम शुष्क रहने की संभावना है. प्रदेश में अधिकतम तापमान में वृद्धि का क्रम भी लगातार जारी रहेगा.
कई इलाको में हुई हल्की बारिश
मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया कि आने वाले 3 दिनों में तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी होगी ना सिर्फ रायपुर, बल्कि प्रदेश के अन्य जिलों के तापमान में भी वृद्धि हुई है. राजनांदगांव में मंगलवार को तापमान 40.5 डिग्री और बिलासपुर में 40.5 डिग्री रहा. सबसे कम तापमान नारायणपुर में दर्ज हुआ. मौसम में बदलाव के कारण यहां अब भी सुबह-शाम हल्की ठंड महसूस हो रही है. लाभांडीह और बेरला में 1-1 सेमी बारिश दर्ज हुई है.