छत्तीसगढ़ में भयंकर गर्मी का कहर शुरू हो गया है. बुधवार को तिल्दा का तापमान 43 डिग्री से अधिक हो गया, वहीं राजधानी रायपुर का पारा 41 तक पहुंच गया. तापमान बढ़ने की वजह से अब धूप से जलन महसूस होने लगी है. माना जा रहा है कि महीने के अंत तक 44 डिग्री का रिकार्ड पीछे छूट सकता है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक राज्य में हवा की दिशा में बदलाव के साथ आने वाले दिनों में बादल छाने और कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना बन सकती है, मगर अब बढ़ते तापमान और गर्मी पर इसका प्रभाव होने के आसार अब काफी कम हैं.
बुधवार को गर्मी ने अपना रंग दिखाया और तिल्दा का तापमान 43.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. रायपुर भी गर्मी के मामले में पीछे नहीं रहा और तेज धूप का असर दोपहर होते तक 41 डिग्री तक पहुंच गया. आज दोपहर के वक्त गर्म हवा के थपेड़े की वजह से त्वचा में जलन महसूस हुई.
बिलासपुर का 41 और अंबिकापुर का 38.2 डिग्री पहुंचा पारा
मौसम विभाग के द्वारा माना एयरपोर्ट का अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री, बिलासपुर का 41 डिग्री, पेंड्रारोड़ का 38.9 डिग्री, अंबिकापुर का 38.2 डिग्री, जगदलपुर का 40.6 डिग्री, दुर्ग का 39.8 डिग्री और राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 41.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने कहा कि अभी दो दिन तापमान में लगातार वृद्धि होने के आसार हैं, इसके बाद हवा की दिशा में बदलाव हो सकता है, मगर तापमान में अब ज्यादा गिरावट आने की संभावना नहीं है. शहर में पिछले दस साल में अधिकतम तापमान 44.2 तक पहुंचा है और इस बार पारा इससे अधिक हो सकता है.