Home छत्तीसगढ़ किसान नेता राकेश टिकैत की लल्लूराम डॉट कॉम से खास चर्चा, कहा-...

किसान नेता राकेश टिकैत की लल्लूराम डॉट कॉम से खास चर्चा, कहा- देश में है सरकार के खिलाफ माहौल, 400 पार का नारा केवल माहौल बनाने के लिए…

6

किसान नेता राकेश टिकैत ने देश में सरकार के खिलाफ माहौल बताया है. उन्होंने कहा कि देशभर में किसान सरकार से नाराज हैं. हमें सिर्फ MSP चाहिए, उसके लिए किसानों को आंदोलन करना होगा. हम बड़ा आंदोलन करेंगे. भाजपा का 400 पार का नारा केवल माहौल बनाने के लिए है

किसान नेता राकेश टिकैत ने लल्लूराम. कॉम से खास-बातचीत करते हुए कहा कि सरकार को सिर्फ पैसे से मतलब है. इस बार चुनाव जातिवाद और धर्म पर आधारित हो गया है. भारतीय किसान यूनियन गैर राजनीतिक संगठन है. अलग-अलग राज्यों में किसानों की अलग-अलग सोच है, लेकिन देश भर में किसानों को आंदोलन करना होगा.

 

उन्होंने कहा कि किसान नाराज हैं. फसलों के सही दाम नहीं मिल रहे हैं. हमने आंदोलन किया है, हमने MSP रेट निर्धारित किया है. भारत सरकार ये कानून इसलिए नहीं लाना चाह रही है, क्योंकि उनके व्यापारी दोस्त अनाज का व्यापार करते हैं. वो प्रभावित ना हो. चुनाव में लोग जातिगत आधार पर धर्म के आधार पर वोटिंग करते हैं. हमारे साथ जो लोग रहते हैं, वोटिंग के लिए अलग-अलग पार्टियों को जाते हैं. हमने अपने मोमेंट पर फोकस किया है. उसी को हम फोकस रखेंगे. लोग आंदोलन में हमारे साथ हैं, और उसका असर देखने को मिलेगा.

 

बीजेपी में 400 पार नारे को लेकर टिकैत ने कहा कि दो नारे और आएंगे. जो लेटेस्ट रहेंगे. अभी लेटेस्ट यह 370 भी की भी बात करते हैं, इसलिए यह कहते हैं. बीजेपी 370 लेकर आई है. गठबंधन 400 पार का रहेगा. उनके दो और नारे आने वाले हैं कल ही आ जाएंगे. एक आएगा, यह हम जीतेंगे. हमने इतना काम किया. 370 की जो बात करते हैं. कश्मीर से इसको जोड़ेंगे.
गठबंधन के 405 में हमने सबसे ज्यादा सीट जीती हैं, तो क्या देश में कुछ नहीं बचेगा. क्या ये पॉलिटिकल ज्योतिषी हैं, और अगर इतनी सीट में जीत हो रही है, तो इलेक्शन की कहां जरूरत है. देश का रिनुअल कर लें. क्यों खर्च कर रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here