छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने इस बार प्रदेश की सभी 11 सीटों को जीतने का लक्ष्य रखा है. इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए बीजेपी के स्टार प्रचारक लगातार प्रदेश का दौरा कर चुनाव प्रचार कर रहे हैं. आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं. शाह कांकेर से भाजपा प्रत्याशी भोजराज नाग के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पहुंचे हैं. यहां नरहरदेव मैदान में भव्य पंडाल तैयार किया गया है. जहां अमित शाह जनसभा को संबोधित करेंगे. इस विशाल जनसभा में अमित शाह के साथ सीएम विष्णुदेव साय, प्रदेश अध्यक्ष किरण देव समेत भाजपा के आला दिग्गज नेता मौजूद है.BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा दुर्ग-रायपुर में करेंगे प्रचार
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दुर्ग के साथ ही रायपुर दौरे पर हैं. वह भिलाई पावर हाउस स्थित आईटीआई मैदान में बीजेपी की महारैली में शामिल हो रहे हैं. जेपी नड्डा दुर्ग लोकसभा प्रत्याशी विजय बघेल के पक्ष में जनता से वोट की अपील करने पहुंचे हैं. जेपी नड्डा की रायपुर लोकसभा सीट में भी सभा है.