Home छत्तीसगढ़ थोक में हुए RPF इंस्पेक्टरों के तबादले, ये थाना बना चौकी… और...

थोक में हुए RPF इंस्पेक्टरों के तबादले, ये थाना बना चौकी… और यहां खुलेगा नया थाना

3

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन में थोक में आरपीएफ इंस्पेक्टरों के तबादले की खबर है. सूत्रों के मुताबिक ट्रांसफर ऑर्डर डिस्पैच कर दिया गया है, लेकिन ऑर्डर की कॉपी अब तक सामने नहीं आई है.

सूत्रों के मुताबिक डोंगरगढ़ इंस्पेक्टर निशा कठाने को रायपुर सीआईबी की जिम्मेदारी मिली है. वहीं रायपुर पोस्ट में पदस्थ इंस्पेक्टर एम मुखर्जी को भिलाई सीआईबी पोस्टेड किया गया है. वहीं आईवीजी स्वप्नरेखा सोनी को नागपुर के मोतीबाग में पदस्थ किया गया है. इसके अलावा बिलासपुर आरपीएफ पोस्ट के इंस्पेक्टर भास्कर सोनी का भी तबादला नागपुर किया गया है.

सूत्र बताते है कि मंदिरहसौद चौकी इंजार्ज तरूणा साहू को राजनांदगांव, मनेंद्रगढ़ आरपीएफ पोस्ट की इंस्पेक्टर सुनीता मिंज को अंबिकापुर पदस्थ किया गया है. हालांकि ऑर्डर की कॉपी आने के बाद ही पदस्थापना की पुष्टि की जा सकेगी.

बीएमवॉय पोस्ट बना चौकी
सूत्र बताते है कि बीएमवॉय पोस्ट को बंद कर चौकी बना दिया गया है. यहां पदस्थ इंस्पेक्टर विकास कुमार को दल्लीराजहरा भेजा गया है, और अब पहली बार दल्लीराजहरा में आरपीएफ थाना शुरू होगा. इसके अलावा एसआईबी में पदस्थ इंस्पेक्टर एसके यादव को टेंयूर से पहले डब्ल्यूआरएस पोस्टेड किए जाने की सूचना है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here