Home रायपुर पॉवर कंपनी परिवार के शाश्वत ने कैट में हासिल किया 99.79 प्रतिशत

पॉवर कंपनी परिवार के शाश्वत ने कैट में हासिल किया 99.79 प्रतिशत

33
पॉवर कंपनी परिवार के शाश्वत ने कैट में हासिल किया 99.79 प्रतिशत
पॉवर कंपनी परिवार के शाश्वत ने कैट में हासिल किया 99.79 प्रतिशत

रायपुर (वीएनएस)। शहर के शाश्वत सिंह ने कैट 2021  में 99.79 प्रतिशत अर्जित कर शहर एवं पॉवर कंपनी परिवार को गौरवान्ति किया। रोमन्स क्यू बिला लाभाण्डी निवासी आई.आई.टी. दिल्ली के छात्र रहे हैं। वर्तमान में मुंबई में जॉब कर रहे हैं। कैट 2021 परीक्षा के परिणाम आई आई एम अहमदाबाद द्वारा घोषित किये गये। विदित हो कि शाश्वत सिंह के पिता संजीव सिंह छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी में एस.ई एवं उनकी माता महिमा सिंह गवर्नमेंट स्कूल में लेक्चरर के पद पर पदस्थ हैं। शाश्वत प्राथमिक स्तर से ही पढ़ाई में होनहार रहे हैं। पॉवर कंपनी की ओर से उन्हें बधाई एवं शुभकामनायें प्रेषित की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here