बेमेतरा (वीएनएस)। छ.ग. शासन कौशल विकास विभाग के अंतर्गत व्यवसाय-डीजल मेकेनिक (एससीवीटी) में रिक्त सीटों को संस्था स्तर पर प्रवेश से भरे जाने का निर्णय लिया गया है। उक्त सीटों में प्रवेश के इच्छुक आवेदकों से 5 जनवरी से 9 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए हैं। रिक्त सीटों पर केवल उन्हीं अभ्यर्थियों के आवेदनों पर प्रवेश के लिए विचार किया जाएगा, जो 5 जनवरी से 9 जनवरी की अवधि में ऑनलाइन आवेदन किये हों।
पूर्व में पंजीकृत आवेदनों पर विचार नही किया जायेगा। ऑनलाइन आवेदन रजिस्ट्रशन के लिए पूर्वानुसार सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिये 50 रु. तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लिये र 40 रु. निर्धारित है। विस्तृत जानकारी विभागीय वेबसाइड cgiti.cgstate.gov.in पर उपलब्ध है।