Home छत्तीसगढ़ इस दिन आ सकता है 10वीं-12वीं का रिजल्ट, माशिमं की तैयारी पूरी

इस दिन आ सकता है 10वीं-12वीं का रिजल्ट, माशिमं की तैयारी पूरी

29

10वीं-12वीं के छात्रों को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट जारी करने के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने तैयारी पूरी कर ली है. माशिमं तीसरे चरण के लोकसभा चुनाव के बाद यानि 7 मई के बाद परीक्षा परिणाम जारी कर सकती है.

माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव पुष्पा साहू ने कहा, रिज़ल्ट जारी करने की तैयारी अंतिम चरण में है. 7 मई के बाद परीक्षा परिणाम जारी कर दिया जाएगा. 10 वीं बोर्ड परीक्षा में लगभग 3 तीन लाख 50 हज़ार परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी है. वहीं 12वीं बोर्ड परीक्षा में लगभग 2 लाख 50 हज़ार विद्यार्थी शामिल हुए हैं. टोल फ़्री 18002334363 पर कार्यालयीन समय पर कॉल कर सलाह ले सकते हैं.

अंक योग्यता का आधार नहीं

माशिमं की सचिव पुष्पा साहू ने बताया, परीक्षा में कुछ लोग पास होते हैं कुछ लोग फेल हो जाते हैं. ऐसे ही स्थिति में कम अंक आने पर विद्यार्थी तनाव में डिप्रेशन में पहुंच जाता है और अपने आपको दूसरे से कम आंकने लगता है. विद्यार्थियों से अपील है कि बच्चे ऐसा न करें. हतोत्साहित होने का बजाए कहां गलती हुई है, नम्बर कम क्यों आया है, फेल क्यों हो गए हैं, इस पर विचार करें और आगे अच्छे से तैयारी कर परीक्षा पास कर सकते हैं. समाज में कई ऐसे उदाहरण हैं. पढ़ते समय सबसे कम अंक लाते थे, लेकिन आज जीवन में सबसे आगे हैं.

पालकों से अपील – बच्चों को बढ़ाएं मनोबल

पुष्पा साहू ने कहा, विद्यार्थी के अभिभावक परिणाम जारी होने के बाद बच्चों पर हावी हो जाते हैं. दूसरे से तुलना करने लग जाते हैं. इससे बच्चा हतोत्साहित हो जाता है और कई तरह के क़दम उठाने लगता है. अवसाद में डूब जाता है या फिर आत्मघाती क़दम उठाने पर मजबूर हो जाता है इसलिए अभिभावकों से अपील है कि कम अंक आने पर दबाव बनाकर बच्चों को समझाएं और उनका मनोबल बढ़ाएं.

काउंसिलिंग से समस्या की छुट्टी

माध्यमिक शिक्षा मंडल ने विद्यार्थियों एवं उनके पालकों की समस्या का समाधान करने आज से हेल्पलाइन नंबर की सुविधा शुरू की है. करियर काउंसिलिंग, विषयों का चयन, परीक्षा परिणाम के बाद पालकों का व्यवहार कैसा हो, इन तमाम विषयों पर हेल्पलाइन नंबर 18002334363 पर कार्यालयीन समय कॉल कर समाधान ले सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here