Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा में छा गई बेटियां, 10वीं, 12वीं की मेरिट लिस्ट...

छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा में छा गई बेटियां, 10वीं, 12वीं की मेरिट लिस्ट में इतनी छात्राओं ने बनाई जगह

16

छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी हो चुका है. 10वीं में 75.61 फीसदी और 12वीं में 80.74% बच्चे पास हुए हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की वेबसाइटों और डिजिलॉकर पर विजिट कर सकते हैं.

छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा में बेटियों ने एक बार फिर से अपना दबदबा बनाए रखा. 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं में लड़कों से अधिक संख्या में लड़कियां पास हुई हैं. 10वीं में 79.35% लड़कियां और 71.12% लड़के पास हुए हैं. इसी तरह 12वीं में 83.72% लड़कियां और 80.74 लड़के पास हुए हैं.

मेरिट लिस्ट में भी छा गई लड़कियां

साथ ही टॉपर्स लिस्ट में भी अधिक संख्या में लड़कियों ने जगह बनाई है. हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा की टॉप-10 मेरिट लिस्ट में कुल 59 स्टूडेंट्स हैं. जिसमें से 44 लड़कियां हैं. जबकि 12वीं की टॉप-10 मेरिट लिस्ट में कुल 20 स्टूडेंट्स हैं. जिसमें 11 लड़कियां हैं.

छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं के टॉपर्स की लिस्ट 

रैंक टॉपर का नाम अंक
1 सिमरन शब्बा 597 अंक
2 मोनीषा 593 अंक
3 श्रेयांश कुमार यादव 590 अंक
4 राहुल गांजीर 589 अंक
4 डॉली साहू 589 अंक
4 अंशिका सिंह 589 अंक
4 अर्पिता शैली 589 अंक
5 पद्ममिनी 588 अंक
5 जिज्ञासा 588 अंक
5 निधि साहू 588 अंक
5 गामिनी कुमारी 588 अंक
6 लुखेश्वर राजपूत 587 अंक
6 बबिता साहू 587 अंक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here