रायगढ़ जिले के ग्राम मड़वाडुमर मिलुपारा, तमनार निवासी धर्मेन्द्र पटेल का भारतीय वन सेवा के लिए चयन हुआ है. 8 मई को घोषित भारतीय वन सेवा परीक्षा के परिणाम में धर्मेन्द्र पटेल ने ऑल इंडिया लेवल पर 92 रैंक हासिल किया है.धर्मेन्द्र पटेल अपना आदर्श अपने पिता पेशे से शिक्षक बुंदराम पटेल और माता लालकुंवर पटेल को मानते हैं. इनकी प्रारंभिक शिक्षा ग्राम मिलुपारा के आदर्श ग्राम्य भारती स्कूल से व स्नातक की पढाई ओपी जिंदल इंस्टीट्यूट, रायगढ़ से हुई है.धर्मेंद्र पटेल सीजी पीएससी 2015 में सफलता प्राप्त कर राज्य वित्त सेवा में चयनित हुए थे. वर्तमान में विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी (OSD) के पद पर रायपुर में वित्त विभाग में कार्यरत हैं.