रायपुर रेलवे स्टेशन में अब नो-पार्किंग में खड़ी गाड़ियों पर लॉक नहीं लगाए जा सकेंगे. हालांकि जुमार्ना यथावत रहेगा. ये फैसला आए दिन हो रहे विवाद के बाद रायपुर कलेक्टर, एसएसपी रायपुर, आरपीएफ कमांडेंट और रेलवे के अधिकारियों की रायपुर रेलवे स्टेशन में हुई मीटिंग के बाद लिया गया.
वहीं रायपुर रेलवे स्टेशन में एक नया बूथ बनाने का फैसला किया गया है, जहां से नो-पार्किंग में खड़ी गाड़ियों और अन्य की निगरानी के लिए कमर्शियल स्टॉफ, आरपीएफ और जीआरपी के स्टॉफ के बैठने की बात कही जा रही है. इसके अलावा बैठक में रायपुर रेलवे स्टेशन परिसर में नो-पार्किंग के नियम और शुल्क वसूले जाने की पूरी राशि और जानकारी उस फ्लैक्स में होगी और 10 बड़े फ्लैक्स होर्डिंग में लगाए जाने का निर्णय लिया गया है.
वहीं पार्किंग ठेकेदार को लॉक जीआरपी थाने में तत्काल जमा करने के निर्देश दे दिए गए है.