छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने ओडिशा के बरगढ़ लोकसभा क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशी प्रदीप पुरोहित के पक्ष में वोट की अपील करते हुए रोड शो किया. इसके बाद उन्होंने बरगढ़ में चुनावी सभा को भी संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि रोटी, कपड़ा और मकान के साथ हमारा स्वाभिमान भी अहम है. जब से भगवान राम का मंदिर बना है मेरा स्वाभिमान पूरा हुआ है, मेरी छाती 56 इंच की हुई है.उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने ओडिशा के विशाल जन समूह को संबोधित करते हुए आगे कहा कि छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार अंत्योदय राशन कार्ड वाले हर एक व्यक्ति को 10 किलो अनाज देती है. पांच केंद्र का है, पांच राज्य का है. किसानों को धान का समर्थन मूल्य 2183 रुपए के अतिरिक्त 917 रुपए प्रति क्विंटल राज्य की सरकार की तरफ से दी जाती है. छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना प्रारंभ की गई है, हर माता बहन के खाते में हर महीने 1000 रुपए डाले जाते हैं. नई सरकार बनने के बाद तीन बार यह किया जा चुका है तथा आगे भी यह निरंतर जारी रहेगा.