दिनांक 17/05/24 को वार्ड क्रमांक 20 पेंडारा कापा मुंगेली में मुकेश कुर्रे के घर स्थित लगभग 60 फीट गहरे सूखे कुएं में उनकी गाय प्रातः लगभग 10:30 बजे गिर गई।जिसकी सूचना प्राप्त होते ही कलेक्टर श्री राहुल देव द्वारा तत्काल तहसीलदार कुणाल पाण्डेय को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।तहसीलदार राजस्व अमले एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी अनुभव सिंह द्वारा मुकेश कुर्रे के घर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। कुआं पिछले 10 साल से खाली होना वार्ड वासियों तथा नगर पालिका उपाध्यक्ष मोहन मल्लाह पार्षद मोहित बंजारा द्वारा बताया गया। मौके पर नगर सेना की टीम को बुलवाया गया।नगर सेना की टीम द्वारा नीचे जहरीली मेथेन गैस का रिसाव होना बताया गया।जिसके कारण किसी भी व्यक्ति को कुएं में उतरना अत्यंत जटिल होने के कारण एसडीआरएफ की टीम को बिलासपुर से बुलाया गया।
इस दौरान गाय को ऑक्सीजन सिलेंडर की सहायता से कुए में निरंतर ऑक्सीजन सप्लाई की जाती रही।एसडीआरएफ जवानों द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर सभी सुरक्षा उपकरणों की सहायता से 60 फीट नीचे कुएं में उतरकर गाय को रस्सों द्वारा वार्ड वासियों तथा राजस्व व नगरपालिका के दल की सहायता से बाहर निकाला गया।तत्काल ही गाय का उपचार पशु विभाग द्वारा किया गया।गड्ढे में गिरने के कारण गाय को चोंट पहुंची थी जिनका आवश्यक उपचार किया गया।
संपूर्ण कार्यवाही अनुविभागीय अधिकारी मुंगेली श्रीमती पार्वती पटेल के निर्देशन में तहसीलदार मुंगेली कुणाल पाण्डेय तथा मुख्य नगरपालिका अधिकारी मुंगेली अनुभव सिंह की अगुवाई में नायब तहसीलदार चंद्रप्रकाश सोनी पटवारी आशीष भोई,सुशील जायसवाल,ग्राम कोटवार ,नगर पालिका दल,नगर सेना तथा एसडीआरएफ के जवानों द्वारा महत्वपूर्ण योगदान दिया गया।नगरपालिका उपाध्यक्ष,वार्ड पार्षद
वार्डवासियों द्वारा गाय को सुरक्षित निकालने की सम्पूर्ण कार्यवाहियों पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए जिला प्रशासन के प्रयासों की प्रशंसा की।