मुंगेली जिले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिकाओं की नियुक्ति आदेश के विरूद्ध अपील आवेदनों की पक्षकारों की उपस्थिति में सुनवाई की गई। सुनवाई के दौरान 04 प्रकरणों का निराकरण किया गया। गौरतलब है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के पदों की भर्ती के संबंध में लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही थी, जिसे संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर ने जांच के निर्देश दिए थे। सुनवाई के दौरान प्रकरणों के निराकरण में सीमा साहू के विरुद्ध साक्षी शर्मा, रिंकी भास्कर के विरुद्ध प्रीती पात्रे, ग्राम ढबहा में पुनः नियुक्ति हेतु कार्यवाही करने एवं संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही के निर्देश दिए गए। कुछ प्रकरणों में अपील आवेदन सारहीन होने पर उन्हें खारिज किया गया। शेष प्रकरणों में पक्षकारों के जवाब नियुक्त संबंधित रिकॉर्ड आदि मंगाए गए हैं और सभी प्रकरणों का त्वरित निराकरण सुनिश्चित किया जा रहा है।