Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ में तेज अंधड़ के बाद बारिश, गर्मी से मिली थोड़ी राहत,...

छत्तीसगढ़ में तेज अंधड़ के बाद बारिश, गर्मी से मिली थोड़ी राहत, जानें अपने जिले का हाल

7

दिनभर उमस भरी गर्मी के बाद बुधवार शाम को रायपुर सहित प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में मौसम का मिजाज बदल गया और तेज हवाओं के साथ बारिश होने लगी. प्रदेश में आने वाले चार दिनों तक कुछ क्षेत्रों में अंधड़ के साथ बारिश के आसार है. मौसम विभाग का कहना है कि अधिकतम तापमान में विशेष बदलाव नहीं है, हालांकि आंशिक रूप से बादल भी छाए रहेंगे.

वहीं बालोद जिले में मंगलवार रात अचानक आई आंधी और बारिश ने जनजीवन बुरी तरह प्रभावित रहा. आंधी में 60 से अधिक बिजली के खंभे गिर गए. इससे कई गांवों में रातभर बिजली बंद रही.

राजधानी में बुधवार सुबह से आसमान पर बादल छाए रहे, लेकिन दिन चढ़ते ही धूप तेज हो गई. शाम को अंधड़ के साथ तेज बारिश होने लगी. बारिश के बाद गर्मी से लोगों को थोड़ी राहत मिली. राजधानी में अधिकतम तापमान 41.7 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विशेषज्ञ संजय बैरागी ने बताया है कि द्रोणिका अब भी बनी हुई है.

बुधवार को इसके प्रभाव से प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई. ओरछा, सारंगढ़ में 3 सेंटीमीटर, पौड़ी उपरोड़ा, नगरी, बालोद, कोंटा में 2 से.मी. पंडरिया, करतला, मालखरौदा, सुकमा, दुर्गकोंदल, कोरबा, धमतरी में 1-1 सेंटीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई.

रायपुर में बुधवार को अधिकतम तापमान 41.7 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27.7 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम के पूर्वानुमान के बारे में बताया गया है. कि प्रदेश में एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है. अंधड़ चलने और एक-दो स्थानों पर वज्रपात होने की भी संभावना जताई गई है. रायपुर में भी आकाश मेघमय रहने की संभावना है.

मौसम विशेषज्ञ संजय बैरागी के अनुसार इस वर्ष प्रदेश में मानसून 13 जून तक जगदलपुर से प्रवेश हो सकता है साथ ही 16 को मानसून का रायपुर प्रवेश और 21 जून तक अंबिकापुर प्रवेश हो सकता है. हालांकि गुरुवार को प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here