छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर में इन दिनों आंधी-तूफान के साथ बारिश होने से कई स्कूलों की छतें उखड़ कर उड़ गई। इससे स्कूल जतन योजना के तहत किये गए स्कूलों के मरम्मत की पोल भी खुल गई है।बता दें, कुछ महीने पहले ही भानुप्रतापपुर में स्कूल जतन योजना के तहत स्कूलों की मरम्मत की गई थी। लेकिन बीते दिन आये आंधी-तूफान ने भ्रष्टाचारियों पर से पर्दा उठा दिया है। तेज आंधी के चलते कई स्कूलों के छत जो सिमेंटेड शेड से बनाए गए थे, वे उड़ कर दूर जा गिरे। वहीं बारिश होने से बिना छतों के स्कूलों में रखी कॉपी-किताब और सभी सामानें भीग कर खराब हो गईं।
राहत इस बात की है कि यह घटना स्कूली बच्चों की गर्मी छुट्टियों के दौरान हुई। अगर यह घटना आम दिनों में होती तो चलती कक्षा में कई बच्चे गंभीर हादसे का शिकार भी हो सकते थे। वहीं इस संबंध में कोई भी अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं।