Home छत्तीसगढ़ “स्कूल जतन योजना” की खुली पोल: आंधी-तूफान से स्कूलों की छतें उड़ी,...

“स्कूल जतन योजना” की खुली पोल: आंधी-तूफान से स्कूलों की छतें उड़ी, कॉपी किताबें और स्कूल में रखे समान बारिश में भीगने से हुई खराब…

28

छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर में इन दिनों आंधी-तूफान के साथ बारिश होने से कई स्कूलों की छतें उखड़ कर उड़ गई। इससे स्कूल जतन योजना के तहत किये गए स्कूलों के मरम्मत की पोल भी खुल गई है।बता दें, कुछ महीने पहले ही भानुप्रतापपुर में स्कूल जतन योजना के तहत स्कूलों की मरम्मत की गई थी। लेकिन बीते दिन आये आंधी-तूफान ने भ्रष्टाचारियों पर से पर्दा उठा दिया है। तेज आंधी के चलते कई स्कूलों के छत जो सिमेंटेड शेड से बनाए गए थे, वे उड़ कर दूर जा गिरे। वहीं बारिश होने से बिना छतों के स्कूलों में रखी कॉपी-किताब और सभी सामानें भीग कर खराब हो गईं।

राहत इस बात की है कि यह घटना स्कूली बच्चों की गर्मी छुट्टियों के दौरान हुई। अगर यह घटना आम दिनों में होती तो चलती कक्षा में कई बच्चे गंभीर हादसे का शिकार भी हो सकते थे। वहीं इस संबंध में कोई भी अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here