Home राष्ट्रीय देश में कोरोना संक्रमण के 7219 नए मामले मिले, 9,651 लोग स्वस्थ...

देश में कोरोना संक्रमण के 7219 नए मामले मिले, 9,651 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे, कुल एक्टिव केस 56,745

26

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 7,219 नए मामले मिले हैं जबकि 9,651 लोग इस बीमारी से स्वस्थ हो गए हैं. देशभर में एक्टिव मामलों की संख्या 56,745 हो गई है. जबकि कोविड-19 का डेली पॉजिटिविटी रेट 1.98 फीसदी है.

इससे पहले गुरुवार को भारत में कोरोना संक्रमण के 7,946 मामले सामने आए थे जबकि बुधवार को यह संख्या 7231 थी. आकंड़े बताते हैं कि एक्टिव मरीजों संख्या में लगातार कमी आ रही है. क्योंकि फिछले महीने कुल सक्रिय मरीजों की संख्या एक लाख के पार पहुंच गई थी. देश में संक्रमितों की संख्या 4,44,36,339 से ज्यादा हो गई है. वहीं कोरोना से मरने वालों की तादाद 5,27,911 हो गई है.

बता दें कि, देश में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here