अंडमान और निकोबार द्वीप में पोर्टब्लेयर से 106 किमी पूर्व-उत्तर पूर्व में आज सुबह करीब 7 बजे 4.4 तीव्रता का भूकंप आया है. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि भूकंप की गहराई जमीन से 70 किमी नीचे थी. यह लगातार दूसरा दिन है जब अंडमान-निकोबार में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.
इससे पहले कल यानी शुक्रवार को दोपहर करीब पौने 12 बजे डिगलीपुर अंडमान और निकोबार द्वीप से 108 किमी उत्तर-पूर्व में 4.9 तीव्रता का भूकंप आया था. बता दें कि भूकंप का केंद्र वह स्थान होता है जिसके नीचे प्लेट्स में कंपन से धरती हिलने लगती है. इस इलाके में या इसके आसपास के क्षेत्रों में भूकंप का ज्यादा असर देखने को मिलता है. अगर रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7 या इससे होती है तो आसपास के 40 किमी के दायरे में जबरदस्त झटके महसूस होते हैं.
वहीं पिछले कुछ दिनों में जम्मू के डोडा, किश्तवाड़, कटरा (रियासी) और उधमपुर जिलों में कम तीव्रता के कुल 13 भूकंप आ चुके हैं. बीते शनिवार को जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में भूकंप के दो हल्के झटके महसूस किए गए थे. इनकी तीव्रता क्रमश: 2.9 और 3.4 दर्ज की थी. हालांकि इन भूकंप में जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ.
बता दें कि अंडमान-निकोबार द्वीप समूह एक प्रसिद्ध पर्यटक स्थल है, जहां समुद्र किनारे की सैर करने के लिए हर साल लाखों लोग पहुंचते हैं. यहां आप क्रूज, हाथियों के साथ स्विमिंग, सी प्लेन में बैठना, केविंग, आइलैंड हॉपिंग, बर्ड वाचिंग जैसी बहुत सारी अलग अलग एक्टिवीटी कर सकते है. इसके अलावा ट्रेकिंग जैसी एडवेंचर एक्टिविटी भी करना यादगार अनुभव रहता है.