*मनियारी नदी में अवैध रेत उत्खनन करते 05 ट्रैक्टर-ट्राली जब्त*
मुंगेली 21 जून, 2024// कलेक्टर श्री राहुल देव के निर्देशानुसार जिले में खनिजों अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर कड़ी कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में सरगांव तहसीलदार शशि नर्मदा नायक, आर. आई., पटवारी और पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा नगर पंचायत सरगांव के मनियारी नदी में अवैध रूप से रेत का उत्खनन करते हुए 05 ट्रैक्टर-ट्राली को मौके पर जब्त कर पुलिस थाना सरगांव में सुपुर्द कर दिया गया। उक्त प्रकरण में नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।