Home छत्तीसगढ़ 21 जून को अमृत सरोवरों में मनाया गया योग दिवस

21 जून को अमृत सरोवरों में मनाया गया योग दिवस

13

21 जून को अमृत सरोवरों में मनाया गया योग दिवस

केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मिशन अमृत सरोवर के अंतर्गत महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजनांतर्गत मुंगेली जिले के ग्राम पंचायतों में बनाए गए अमृत सरोवर स्थलों पर 21 जून, 2024 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम मनाया गया. इस अवसर पर ग्रामीणों, स्वास्थ्य, कल्याण और प्रकृति के साथ सद्भाव को बढ़ावा देने के लिए अमृत सरोवर के तटों व परिसर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन अमृत सरोवर स्थलों में किया गया । अमृत सरोवर स्थलों पर इन अमृत सरोवरों के तट या स्थल पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ग्रामीणों, कर्मचारियों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों व मनरेगा मजदूरों ने योग में हिस्सा लिया. जिसमें योगासन, प्राणायाम और ध्यान संबंधित क्रिया शामिल हैं। इसके साथ ही योग के लाभों और स्वस्थ जीवन शैली को बनाए रखने के महत्व पर परिचर्चा की गयी । योग से शारीरिक व मानसिक विकास के सम्बन्ध में उपस्थित ग्रामीणों को जानकारी दी गयी है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रभाकर पाण्डेय के द्वारा राज्य कार्यालय के निर्देशानुसार जिले में निर्मित 112 अमृत सरोवरों पर योग दिवस आयोजित किए जाने हेतु जनपद पंचायतों को निर्देश जारी किया गया था। जिसके पालन में जिले के सभी जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायतों में अमृत सरोवरों में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. योग का मूल उद्देश्य आमजनों को योग अपने जीवन में अपनाने व स्वस्थ्य जीवन शैली के लिए प्रेरित करना हैं जिससे सभी मानसिक व शारीरिक रूप से स्वस्थ रहें।
—००—

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here