Home राष्ट्रीय महंगी नहीं, चांदी 92 हजार के पार, जानें क्या है आज सोने-चांदी...

महंगी नहीं, चांदी 92 हजार के पार, जानें क्या है आज सोने-चांदी का रेट?

21

मजबूत वैश्विक रुख के अनुरूप आज 4 जुलाई 2024 को भारतीय सर्राफा बाजार में सोना और चांदी महंगा हो गया है। भारतीय सर्राफा बाजार में दस ग्राम सोने की कीमत 73,080 रुपये हो गई है. एक किलोग्राम चांदी के रेट भी मजबूत हुए हैं और अब यह 92,500 रुपये पर बिक रही है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है.

दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने का भाव 530 रुपये की बढ़त के साथ 73,080 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 72,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

आज कितनी पहुंची चांदी?
इसके अलावा चांदी की कीमत भी 1,200 रुपये बढ़कर 92,500 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. पिछले सत्र में यह 91,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, “दिल्ली के बाजारों में सोने की हाजिर कीमतें (24 कैरेट) 73,080 रुपये प्रति 10 ग्राम रहीं, जो पिछले बंद भाव से 530 रुपये अधिक है।”

विदेशी बाजारों में सोने की कीमतों में तेजी
वैश्विक बाजारों में कॉमेक्स पर हाजिर सोना 2,355 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद भाव से 16 डॉलर अधिक था। इसके अलावा चांदी का भाव पिछले सत्र के 29.80 डॉलर प्रति औंस के मुकाबले बढ़कर 30.25 डॉलर प्रति औंस हो गया.

मिस्ड कॉल से सोने का भाव जानना बहुत आसान है
गौरतलब है कि आप इन दरों का पता घर बैठे आसानी से लगा सकते हैं. इसके लिए आपको बस इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देनी होगी और आपके फोन पर एक मैसेज आएगा, जिसमें आप ताजा दरें देख सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here