Home छत्तीसगढ़ स्वच्छ भारत मिशन के नारा लेकर गंदगी मे जी रहे राज्सव और...

स्वच्छ भारत मिशन के नारा लेकर गंदगी मे जी रहे राज्सव और तहसील विभाग मुंगेली

88

देश भर मे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के महत्व पूर्ण योजना में से एक ” स्वच्छ भारत मिशन ” पूरे देश भर मे जल रहा है स्वच्छता को लेकर सरकार के आदेश पर जिला प्रशासन लगातार नए नए मुहिम चला रहा है जो समाचार पत्रों की शोभा बढ़ा रहा है जिस पर जिला प्रशासन को बहुत वाहवाही मिलता रहा है पिछले हप्ते इसी मुंगेली विकास खंड के दुल्लापुर गांव मे डायरिया फैल गया था जिसमे एक व्यक्ति की मौत हो गया था पूरा स्वास्थ्य विभाग के अमला के साथ जिला प्रशासन बचाव मे लगे थे स्वास्थ्य मंत्री से लेकर डिप्टी CM अरूण साव जी तक हालचाल जानने मुंगेली पहुंचे थे डायरिया के प्रकोप फैलने का मुख्य कारण था गंदगी, अस्वच्छ पानी जो एक व्यक्ति की जान लेकर काबू मे आया,जो ईश्वर की कृपा और स्वास्थ्य विभाग की कडी मेहनत से डायरिया का प्रकोप कम हो गया। जिस गंदगी से अनेकों बिमारी फैलते हैं वो गंदगी आपको जिला मुख्यालय से लगे राजस्व विभाग और तहसील कार्यालय मुंगेली के सामने आम जनता के लिए पानी धूप से बचाने बनाया गया “सेवा आश्रम” मे देखने को मिलेगा,यहा अनुविभागीय अधिकारी ( राजस्व)के साथ ही तहसीलदार, रजिस्टार आफिस भी है यहा सैकडो लोगो का हमेशा आना जाना लगा रहता है यहां के अधिकारी कर्मचारी को प्रशासन के सबसे शिक्षित और मजबूत अधिकारी के रूप मे जाना जाता है उसी विभाग के आस पास गंदगी फैला है और विभाग को कोई मतलब नहीं, सफाई कर्मचारी को कोई पहचानता नही ।ऐसा लग रहा जैसे तहसील कार्यालय के उद्घाटन के बाद आज तक सफाई और सफाईकर्मी को वहा पडे कूड़ेदान कभी देखा नही है इसी विषय को लेकर हमने तहसीलदार श्री कुणाल पांडे सर से बात किया गंदगी के बारे मे अवगत कराया हमारे बातो को तत्काल संज्ञान मे लेकर सफाई की ज़िम्मेदार लिए कर्मचारी को फोन लगाया सफाईकर्मी के नाम पूछे। और कडे लहजो में तहसील कार्यालय के सामने सेवा आश्रम और आस-पास से साफ सफाई करने साथ ही आगे लगातार सफाई होते रहने की बात कही

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here