Home छत्तीसगढ़ स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत जिला, विकासखंड एवं ग्राम पंचायत स्तर पर...

स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत जिला, विकासखंड एवं ग्राम पंचायत स्तर पर होंगे विविध कार्यक्रम

26
कलेक्टर ने कार्यक्रम की तैयारी को लेकर अधिकारियों को दिए जरुरी निर्देश
समय-सीमा की बैठक आयोजित
कलेक्टर श्री राहुल देव ने कहा कि 14 सितम्बर से 01 अक्टूबर तक ‘स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता’ की थीम पर स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जाएगा तथा 02 अक्टूबर को ’’स्वच्छ भारत दिवस’’ मनाया जाएगा। इस अभियान के अंतर्गत जिला, विकासखंड एवं ग्राम पंचायतों में विभिन्न विभागों द्वारा विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर ने कार्यक्रम की तैयारी के सम्बन्ध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रतिदिन आयोजित होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा और सूची तैयार करने और सभी जनपद सीईओ को अपने विकासखंडो में कार्यक्रम का आयोजन करने के निर्देश दिए।
      कलेक्टर ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा अभियान का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करना, गांव में गंदे एवं कचरे ढेर जमा स्थानों की सफाई, मेगा स्वच्छता अभियान का आयोजन तथा स्वच्छाग्रही, सफाई मित्र के योगदान की सराहना, पिछले वर्ष किये गए कार्यों को एक उत्सव के रुप में मनाना है। अपर कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पाण्डेय तिवारी ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत किये जाने वाले गतिविधियों में 03 मुख्य आधार स्तम्भ है, जिनमें स्वच्छता की भागीदारी, सम्पूर्ण स्वच्छता एवं सफाई मित्र सुरक्षा शिविर शामिल है। जिला पंचायत सीईओ श्री प्रभाकर पाण्डेय ने बताया कि 14 सितम्बर से अभियान की शुरुआत होगी, जिसमें सभी विभागों द्वारा अपने कार्यालय एवं परिसर की साफ सफाई के लिए श्रमदान किया जाएगा। इसके साथ ही एक पेड़ माँ के नाम पौधारोपण किया जाएगा।
      स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक ने बताया कि शैक्षणिक सामूहिक प्रदर्शन अंतर्गत समुदायों को सोर्स सेग्रीगेशन, रिसायकिलिंग तकनीक और खाद बनाने के लिए इंटरएक्टिव सत्र और प्रदर्शनी का आयोजन, शालाओं में स्वच्छता विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता, नारा लेखन, कविता लेखन, क्विज एवं जिंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में फ़ूड जोन सफाई, कचरा संग्रहण एवं उचित प्रबंधन का कार्य किया जाएगा। स्वच्छ भारत कल्चरल फेस्ट अंतर्गत क्षेत्रीय पारंपरिक कला एवं संस्कृति के माध्यम से स्वच्छता का सन्देश का प्रचार किया जाएगा। जीरो वेस्ट इवेंट पद्धति पर विशेष अभियान का आयोजन किया जाएगा। जवाहर नवोदय विद्यालय एवं छात्रावासों में वेस्ट टू आर्ट के माध्यम से सुसज्जित करना एवं क्विज का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही स्वच्छता रैली, स्वच्छता संवाद, मानव श्रृंखला, विशेष ग्रामसभा, स्वच्छता चौपाल, स्वच्छता दौड़, साईकिल रैली और मैराथन का आयोजन कर स्थानीय समुदायों को शामिल किया जाएगा। स्वच्छ ग्राम पंचायत एवं स्वच्छ वार्ड प्रतियोगिता का आयोजन, वाल पेंटिंग्स एवं सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाएगा।
आयुष्मान कार्ड बनाने में धीमी प्रगति पर सीएमएचओ व डीपीएम को नोटिस जारी
       कलेक्टर ने लक्ष्य के विरुद्ध आयुष्मान कार्ड बनाने की जानकारी ली और धीमी प्रगति पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और जिला कार्यक्रम प्रबंधक को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मितानिनों के सहयोग से मिशन मोड में कार्य करते हुए शतप्रतिशत लोगों का आयुष्मान कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने राष्ट्रीय स्वास्थ्य योजना के तहत संचालित किए जा रहे कार्यक्रमों, मवेशियों का टीकाकरण, नगरीय निकायों में अधोसंरचना विकास, पीएम स्व निधि, पीएम आवास, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, पीएम किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंनेे जिला चिकित्सालय में पीएम जन औषधि केंद्र शीघ्र खुलवाने के लिए भी कहा। इस दौरान वनमंडलाधिकारी श्री संजय यादव, एसडीएम मुंगेली श्रीमती पार्वती पटेल, एसडीएम लोरमी श्री अजीत पुजारी, एसडीएम पथरिया श्री बी. आर. ठाकुर सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
स्वच्छता ही सेवा अभियान के सफल आयोजन के लिए जिला स्तरीय समिति गठित
        ‘स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता’ की थीम पर 14 सितम्बर से 01 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान का आयोजन किया जाएगा। इस अभियान के सफल आयोजन के लिए जिला स्तरीय समिति की गठन किया गया है। समिति में कलेक्टर अध्यक्ष होंगे। वहीं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सदस्य सचिव होंगे। साथ ही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी, सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, सभी नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत के मुख्य नगरपालिका अधिकारी और स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के जिला समन्वयक को सदस्य बनाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here