Home देश कल से बढ़ जाएगी यूपीआई ट्रांजेक्शन लिमिट, अब कितना पैसा एक...

कल से बढ़ जाएगी यूपीआई ट्रांजेक्शन लिमिट, अब कितना पैसा एक दिन में होगा ट्रांसफर

1

देश में यूपीआई ट्रांजेक्शन तेजी से बढ़ा है. स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने वाला लगभग हर शख्स छोटे-बड़े लेनदेन और पैसा ट्रांसफर करने के लिए यूपीआई का प्रयोग कर रहा है. बड़े दुकानदारों से लेकर सड़क किनारे छोटी दुकान वालों ने तक क्यूआर कोड से पेमेंट के इस सिस्टम को अपना लिया है. हालांकि, इसकी डेली लिमिट को लेकर हमेशा से सवाल खड़े किए जाते रहे हैं. अब नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने इस दिक्कत को भी दूर कर दिया है. सोमवार, 16 सितंबर से कई चीजों के लिए यूपीआई ट्रांजेक्शन की डेली लिमिट में इजाफा होने जा रहा है. आइए आपको इस बारे में सारी जानकारी देते हैं.

एनपीसीआई  ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के निर्देशानुसार, 16 सितंबर से कई जगहों पर यूपीआई ट्रांजेक्शन लिमिट बढ़ाने का फैसला लिया है. आरबीआई ने 8 अगस्त को मॉनिटरी पॉलिसी मीटिंग के बाद यूपीआई ट्रांजेक्शन की सीमा बढ़ाने की घोषणा की थी. इस बारे में एनपीसीआई ने सभी यूपीआई एप, पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर्स और बैंकों को भी जानकारी दे दी है. साथ ही उनसे अनुरोध किया है कि अपने सिस्टम को नए निर्देशों के हिसाब से अपडेट कर लें.

इन जगहों पर हो सकेगा 5 लाख रुपये का पेमेंट 

एनपीसीआई के अनुसार, नए नियमों के तहत अब आप कल से टैक्स (Tax Payment) भरने के लिए यूपीआई के जरिए 5 लाख रुपये तक ट्रांसफर कर पाएंगे. हॉस्पिटल बिल (Hospital Bill), शिक्षा संस्थानों की फीस , आईपीओ (IPO) और आरबीआई की रिटेल डायरेक्ट स्कीम्स में भी 5 लाख रुपये तक के ट्रांजेक्शन हो पाएंगे. हालांकि, बढ़ी हुई लिमिट का इस्तेमाल हर ट्रांजेक्शन में नहीं होगा. इससे पहले एनपीसीआई ने दिसंबर, 2021 और दिसंबर, 2023 में यूपीआई ट्रांजेक्शन लिमिट में बदलाव किया था. साथ ही एक ही अकाउंट से कई लोगों द्वारा लेनदेन करने की सुविधा यूपीआई सर्कल (UPI Circle) भी शुरू की गई है.

बैंक अपने हिसाब से भी सेट कर सकते हैं लिमिट 

अभी बाकी सभी तरह के यूपीआई ट्रांजेक्शन के लिए एक लाख रुपये की डेली लिमिट ही है. हालांकि, अलग-अलग बैंक अपने हिसाब से भी यह लिमिट सेट कर सकते हैं. इलाहाबाद बैंक की यूपीआई ट्रांजेक्शन लिमिट 25,000 रुपये है. वहीं, एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) एक लाख रुपये तक के ट्रांजेक्शन मंजूर करते हैं. इसके अलावा कैपिटल मार्केट, कलेक्शन, इंश्योरेंस और विदेशी लेनदेन (Foreign Inward Remittances) के लिए यही लिमिट 2 लाख रुपये प्रतिदिन तक है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here