केंद्र में 49 लाख से अधिक की राशि का 1582 क्विंटल धान पाया गया कम
जिले के ग्राम छटन के धान उपार्जन केंद्र के खरीदी प्रभारी को गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दे कि धान खरीदी केंद्र में गबन व अनियमितता के मामले पर खरीदी प्रभारी श्री पूर्णेन्द्र यादव पर फास्टरपुर थाने में आईपीसी की धारा 420 और 409 के तहत एफ.आई.आर. दर्ज किया गया था, जिसके बाद वह फरार था। कलेक्टर श्री राहुल देव ने धान खरीदी में पारदर्शिता सुनिश्चित करने तथा दोषियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि वर्तमान में खरीदी केंद्रों में शॉर्टेज के संबंध में आर्बिट्रेशन प्रक्रियाधीन है। आर्बिट्रेशन के पश्चात जो भी दोषी पाया जाएगा उन पर सख्त कार्यवाही की जाएगी तथा आवश्यकता अनुसार प्राथमिकी दर्ज कराया जाएगा और दोषियों को जेल भेजा जाएगा।
सहकारिता विभाग के सहायक आयुक्त श्री हितेश श्रीवास ने बताया कि खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में मुंगेली जिला में लगभग 01 लाख 05 हजार किसानों से 55 लाख क्विंटल से अधिक धान की खरीदी की गई है, जिसका निराकरण जारी है। कलेक्टर के निर्देशानुसार धान उठाव कार्य में सहयोग नहीं करने पर संयुक्त टीम गठित कर धान उपार्जन केंद्र छटन की जांच करायी गई थी। जांच के दौरान धान उपार्जन केंद्र छटन में 49 लाख 04 हजार रुपए से अधिक कीमत का कुल 1582 क्विंटल धान कम पाया गया था। जांच में खरीदी प्रभारी पूर्णेंद्र यादव द्वारा गबन एवं धोखाधड़ी करते हुए शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का दोषी पाया गया, जिसके आधार पर फास्टरपुर थाना में एफ.आई.आर. दर्ज कराया गया था। प्राथमिकी दर्ज कराए जाने के बाद से आरोपी पूर्णेन्द्र यादव फरार चल रहा था, जिसे नवपदस्थ पुलिस कप्तान श्री भोजराम पटेल के प्रभार लेने के बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इस कार्रवाई के माध्यम से पुलिस कप्तान ने यह संदेश दिया है कि शासन की सम्पत्ति का गबन कर और शासन को चूना लगाकर कोई भी दोषी कर्मचारी पुलिस और प्रशासन से नहीं बच सकता।