Home छत्तीसगढ़ सदस्यता अभियान के दौरान गड्डे पडे सडक मे गिर पडे भाएपा विधायक...

सदस्यता अभियान के दौरान गड्डे पडे सडक मे गिर पडे भाएपा विधायक मोहले अस्पताल में समर्थको की भीड़ रहे मुख्यमंत्री ने अच्छे ईलाज करने को कहां

164

भाजपा के कद्दावर नेता विधायक पुन्नूलाल मोहले सदस्यता अभियान के दौरान फिसलकर गिरने से चोटिल हो गए. दरअसल आज भाजपा की सदस्यता अभियान के तहत विधायक मोहले अपने क्षेत्र में जनसपंर्क में निकले थे. इस दौरान वह मुंगेली के पुलपारा में फिसलकर गिर गए, जिससे उनके पैर और पसली में चोट आई है. विधायक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.

घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल में समर्थकों की भीड़ जुट गई है. कलेक्टर राहुल देव और एसपी भोजराज पटेल भी अस्पताल पहुंचे हैं. वहीं सीएम विष्णुदेव साय ने फोन पर विधायक मोहले का हालचाल जाना. बता दें कि पुन्नूलाल मोहले तीन बार मंत्री और 4 बार सांसद रह चुके हैं. वे 7वीं बार विधायक चुने गए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here