डेफोडिल्स यूथ एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी मुंगेली के द्वारा महात्मा गाँधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर विद्यालय स्तरीय प्रश्नमंच प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण व सफाई कर्मियों के सम्मान का कार्यक्रम पी.एम.श्री स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय दाऊपारा में 3 अक्टूबर दिन गुरुवार को दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक आयोजित किया जा रहा है यह कार्यक्रम हाई स्कूल व हायर सेकेण्डरी के छात्र छात्राओं के लिये आयोजित किया जा रहा है जिसमें प्रथम द्वितीय व तृतीय पुरस्कार भी रखा गया है जो भी प्रतिभागी इसमें हिस्सा लेना चाहते है वो 3 अक्टूबर को कार्यक्रम के पूर्व कार्यक्रम स्थल पर अपना निः शुल्क रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुन्नूलाल मोहले विधायक मुंगेली अध्यक्षता अनिल सोनी अध्यक्ष प्रेस क्लब,योगेश शर्मा सचिव प्रेस क्लब अति विशिष्ट अतिथि राहुल देव कलेक्टर मुंगेली व भोजराम पटेल पुलिस अधीक्षक मुंगेली विशिष्ट अतिथि के रूप में रामशरण यादव अध्यक्ष शाला विकास प्रबंधन समिति, आई.पी. यादव प्राचार्य मुंगेली विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे यह जानकारी संस्था के सचिव राहुल मल्लाह ने दी कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से संरक्षक जयप्रकाश मिश्रा,उत्कर्ष पाठक,स्वप्निल वर्मा,राहुल मल्लाह,यश गुप्ता,राहुल यादव,रवि साहू,संतोष जांगड़े, दुर्गेश कोशले व अन्य जुटे हुए हैं