कलेक्टर ने सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने दिए निर्देश
राज्य शासन के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय स्थित वीर शहीद धनंजय सिंह स्टेडियम में 05 नवम्बर को एक दिवसीय राज्योत्सव का आयोजन गरिमामय वातावरण में किया जाएगा। इस अवसर पर विभिन्न विकास विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर विभागीय प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में कलेक्टर श्री राहुल देव ने जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर सभी आवश्यक तैयारियां में सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कार्यक्रम स्थल में मंच निर्माण, विद्युत, पेयजल, चिकित्सा, साफ-सफाई एवं स्वच्छता, वाहन पार्किंग, साउण्ड सिस्टम, बैठक व्यवस्था, आमंत्रण कार्ड, प्रशस्ति पत्र सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी इसे गंभीरता से लेते हुए कार्य करेंगे। पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल ने सभी विभागों के अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्यक्रम के सफल आयोजन के निर्देश दिए। इस दौरान, वन मंडलाधिकारी श्री संजय यादव, अपर कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पाण्डेय तिवारी, एसडीएम मुंगेली श्रीमती पार्वती पटेल और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।