मुंगेली 24 अक्टूबर 2024// जिले के विभिन्न गॉवों में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों में सहायिकाओं के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु दावा-आपत्ति 01 नवंबर तक किया जा सकता है। एकीकृत बाल विकास विभाग मुंगेली 02 की परियोजना अधिकारी ने बताया कि आंगनबाड़ी केन्द्र गुना 02, बोदा 02, नागोपहरी, बहरमुड़ा तथा झलियापुर 02 में सहायिकाओं की भर्ती के लिए आवेदन मंगाया गया था। प्राप्त आवेदनों की परीक्षण उपरांत जारी दावा मूल्यांकन सूची का अवलोकन कार्यालय के सूचना पटल पर किया जा सकता है।