मुंगेली 24 अक्टूबर 2024// कलेक्टर श्री राहुल देव के निर्देशानुसार मुंगेली में बीएसएनएल की एचडीडी पद्धति ऑप्टिकल फाइबर का केबल बिछाने के लिए सर्वे का कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में संयुक्त कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी श्री गिरीश रामटेके एवं निरीक्षण दल द्वारा केबल बिछाने के लिए सर्वे कार्य किया गया। उन्होंने बताया कि यह केबल बीएसएनएल एक्सचेंज ऑफिस से जिला कलेक्टोरेट तक बिछाया जाएगा। इस दौरान पीडब्ल्यूडी, पीएचई, चिप्स, राजस्व, नगरपालिका, बीएसएनएल आदि विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।