Home छत्तीसगढ़ राज्योत्सव में विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को किया गया लाभान्वित

राज्योत्सव में विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को किया गया लाभान्वित

17

वीर शहीद धनंजय सिंह स्टेडियम में आयोजित राज्योत्सव में विभिन्न योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। जिला पंचायत द्वारा धनलक्ष्मी स्वसहायता समूह देवगांव को 15 हजार रूपए, मां दुर्गा स्वसहायता समूह नेवासपुर को 15 हजार रूपए, श्री महामाया स्वसहायता समूह सुरीघाट को 60 हजार रूपए, मां भवानी स्वसहायता समूह देवगांव को 60 हजार रूपए, श्री गणेश स्वसहायता समूह करूपान को 04 लाख रूपए और कौशल माता स्वसहायता समूह सम्बलपुर को 02.50 लाख रूपए का चेक प्रदान किया गया। इसी तरह 02 हितग्राहियों को पीएम आवास स्वीकृति पत्र एवं 02 को आवास पूर्ण होने पर चाबी सौंपा गया।
चिकित्सा विभाग द्वारा 05 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड, कृषि विभाग द्वारा 04 कृषकों को मसूर बीज, 02 को चना बीज, 02 को रिपर मशीन, वन विभाग द्वारा किसान वृक्ष मित्र योजना के तहत 02 हितग्राहियों को 16-16 हजार व 01 को 12 हजार रूपए का चेक, शिक्षा विभाग द्वारा 05 हितग्राहियों को श्रवण यंत्र, व्हीलचेयर, एम.आर.कीट व एजुकेशनल कीट, कौशल विकास योजनांतर्गत 05 हितग्राहियों को पीएम विश्वकर्मा प्रमाण पत्र, खाद्य विभाग द्वारा 05 लोगों को नवीन राशनकार्ड, समाज कल्याण विभाग द्वारा 08 हितग्राहियों को श्रवण यंत्र, वाकर, बैसाखी, ट्रायसायकल और चेक, उद्यान विभाग द्वारा राज्य पोषित पोषण बाड़ी योजना के तहत 05 हितग्राहियों को सब्जी मिनी कीट, मछली पालन विभाग द्वारा 02 हितग्राहियों को मत्स्याखेट हेतु जाल व 02 को आईस बॉक्स, नगरपालिका द्वारा पीएम स्वनिधि योजनांतर्गत 01 हितग्राही को 50 हजार व 03 को 20-20 हजार रूपए का चेक और अंत्यावसायी विभाग द्वारा 01 हितग्राही को 80 रूपए का चेक प्रदान कर लाभान्वित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here