वीर शहीद धनंजय सिंह स्टेडियम में आयोजित राज्योत्सव में विभिन्न विभागों द्वारा विकास और निर्माण पर आधारित 32 स्टॉल लगाए गए थे। मुख्य अतिथि श्री पुन्नूलाल मोहले, कलेक्टर श्री राहुल देव, पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल सहित प्रशासनिक अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिकों ने इन स्टॉलों का अवलोकन किया और विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी ली। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग के स्टॉल में 04 बच्चों को अन्नप्राशन कराया और सुपोषण टोकरी प्रदान किया। उन्होंने पुलिस विभाग के स्टॉल में साइबर अपराध रोकने के उपाय, सड़क सुरक्षा, यातायात नियम, अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई आदि की जानकारी ली और सेल्फी बूथ में सेल्फी खिंचाई।
इसके बाद पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में समूह की महिलाओं द्वारा बनाए गए उत्पाद, कृषि विभाग में प्रदर्शित कृषि यंत्रों, कीटनाशक छिड़काव वाले ड्रोन, पशुपालन विभाग में उन्नत नस्ल के पशु-पक्षियों, मछली पालन विभाग में मत्स्य पालन की विधि, उद्यानिकी विभाग में बागवानी कार्य, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी में पेयजल आपूर्ति का प्रेजेंटेशन, खाद्य विभाग में राशन कार्ड, उज्ज्वला योजना, अग्रणी बैंक के स्टाल में आधार कार्ड लिंकिंग, केवाईसी प्रक्रिया, उद्योग एवं अंत्यावसायी विभाग में स्वरोजगार के लिए ऋण, कौशल विकास विभाग में प्रशिक्षण प्राप्त हितग्राहियों द्वारा बनाए गए उत्पाद, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में स्वास्थ्य जांच, पंजीयन, दवा वितरण काउंटर, आयुष विभाग में काढ़ा वितरण, शिक्षा विभाग अंतर्गत उल्लास योजना, सरस्वती साइकिल, गणवेश व पाठ्य पुस्तक, खेलकूद, श्रम विभाग में नवीन श्रमिकों का पंजीयन, वन एवं जल संसाधन विभाग में लघु वनोपज, क्रेड़ा विभाग में सौर पैनल, प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना और आदिमजाति कल्याण विभाग के स्टाल में जनजाति समुदाय की परंपरा व संस्कृति के जीवंत प्रदर्शन का अवलोकन किया। कार्यक्रम के समापन में उत्कृष्ट स्टॉल के लिए महिला एवं बाल विभाग को प्रथम पुरस्कार, पुलिस विभाग को द्वितीय पुरस्कार और शिक्षा विभाग को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया।