*ईलाज में लापरवाही के कारण 07 वर्षीय बच्चे की हुई थी मौत*
*कलेक्टर ने जांच कर कार्रवाई करने दिए थे निर्देश*
मुंगेली 06 नवम्बर 2024// कलेक्टर श्री राहुल देव के निर्देशानुसार लोरमी के बुद्ध केयर हॉस्पिटल को सील करने की कार्रवाई की गई है। बता दें कि लोरमी विकासखण्ड के ग्राम मोहबांधा के आश्रित गांव बांधी निवासी 07 वर्षीय धनंजय गोंड को मस्तिष्क ज्वर से पीड़ित होने के कारण बुद्ध केयर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहां विषय विशेषज्ञ चिकित्सक नहीं होने और ईलाज में लापरवाही के कारण बालक की मौत हो गई थी। मामला संज्ञान में आने पर कलेक्टर ने तत्काल टीम गठित कर जांच के निर्देश दिए गए थे।
कलेक्टर के निर्देश पर लोरमी एसडीएम श्री अजीत पुजारी, एसडीओपी माधुरी धिरही, बीएमओ श्री जी. एस. दाऊ सहित पुलिस, राजस्व एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने हॉस्पिटल में जाकर जांच की। जांच में पाया गया कि बिना अनुमति के हॉस्पिटल में मरीजों को भर्ती कर उपचार किया जा रहा था। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि बुद्ध केयर हॉस्पिटल को छत्तीसगढ़ राज्य उपचर्यागृह रोगोपचार संबंधी स्थापनाएं अनुज्ञापन अधिनियम 2010 अंतर्गत हॉस्पिटल संचालित करने हेतु अनुमति प्रदान नहीं किया गया है। उसके बाद भी संचालक द्वारा हॉस्पिटल का संचालन किया जा रहा था। उन्होंने बताया कि बिना लाईसेंस व नर्सिंग होम एक्ट का पालन नहीं करने के कारण उक्त हॉस्पिटल में आगामी आदेश तक ओपीडी, आईपीडी सेवा बंद करते हुए सील बंद करने की कार्रवाई की गई