विधायक, कलेक्टर, एसपी व स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने किया अवलोकन
जिला मुख्यालय स्थित वीर शहीद धंनजय सिंह स्टेडियम के मैदान में आयोजित राज्योत्सव में विभिन्न विभागों सहित जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाई गई फोटो प्रदर्शनी आकर्षण का केन्द्र रहा। इस प्रदर्शनी में मुख्यतः शासन की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री आवास योजना, महतारी वंदन, जल जीवन मिशन, आयुष्मान भारत योजना, एक पेड़ मॉ के नाम, विश्वकर्मा योजना आदि को आकर्षक स्वरूप में प्रदर्शित किया गया। इसके साथ ही शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित पुस्तक जनमन, सुशासन के नवीन आयाम और रोजगार नियोजन का आमजनों को वितरण किया गया।
प्रदर्शनी का अवलोकन करने विधायक श्री पुन्नूलाल मोहले, कलेक्टर श्री राहुल देव एवं पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल सहित प्रशासनिक अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। उन्होंने जनसंपर्क विभाग के स्टॉल में योजनाओं की जानकारी ली और प्रदर्शनी को सराहा। विधायक श्री मोहले ने प्रदर्शनी की प्रशंसा करते हुए कहा कि आम जनता को विभागीय योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी देने में ऐसे प्रदर्शनी की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इस दौरान इस अवसर पर जिला जनसंपर्क विभाग के सहायक संचालक श्री सुजीत कुमार सिंह, सहायक सूचना अधिकारी श्री एस. आर. चंद्राकर सहित विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।